Railway News: रेलवे में डिपार्टमेन्टल प्रोमोशनल कोटे से भरे जाएगें डायरेक्ट कोटा ग्रुप ‘A’ के 50 प्रतिशत पद

भारतीय रेलवे में ग्रुप ‘B’ के जूनियर स्केल अधिकारी के पद पर ग्रुप ‘C’ के माध्यम से भरे जाते है जिनकी रिक्तियो की संख्या पात्र कर्मचारियों की तुलना में काफी कम रहती थी, जिससे ग्रुप ‘A’ के केवल 25 प्रतिशत पद ही ग्रुप ‘B’ के कोटे में समाहित किए जाते थे।

NFIR के सहायक महामंत्री व WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि WCRMS ने उक्त प्रतिशत को बढ़ाने के लिए NFIR के माध्यम से रेलवे बोर्ड के समक्ष मांग रखी थी, जिस पर रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार ग्रुप :A’ के 25 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत पद ग्रुप ‘B’ के डिपार्टमेंटल कोटे में रखने के आदेश जारी कर दिए है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अब बड़ी संख्या में ग्रुप ‘B’ के पदों पर ग्रुप ‘C’ के कर्मचारियों को पदौन्नति के अवसर मिलेंगे। उक्त निर्णय पर संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, दीना यादव, अवधेश तिवारी, जेपी मीणा, आरए सिंह, दीपक केसरी, एसआर बाउरी, रोशन यादव, मंदीप सिंह, अनिल चौबे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।