54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी संस्कारधानी जबलपुर को

मध्यप्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संस्कारधानी जबलपुर में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होने वाली 54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग का आयोजन होना है। 54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक विधायक अजय विश्नोई एवं आयोजन समिति आयोजकगण पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन, पूर्व वित्त मंत्री तरूण भानोट, सुधीर दत्त, डॉ सौरभ बडे़रिया, रवि पिल्ले, नेमा जी, आशीष पाण्डे जिला खेल अधिकारी जबलपुर द्वारा खेल परिसर एमएलबी जबलपुर में पहुंच कर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया गया।

उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के सभी राज्यों एवं रेल्वे, बीएसएफ, एयरपोर्ट अथोर्टी आफ इंडिया सहित महिला एवं पुरूष वर्ग की कुल 64 टीमें भाग लेगी। आयोजन समिति द्वारा टीमों के ठहरने, आवागमन की व्यवस्था, दर्शक दीर्धा का स्थान का चयन तथा प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की रणनीति पर आयोजन से संबंधित ऑफिसियल, कोच एवं भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव संजय यादव व मप्र एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के संरक्षक योगेन्द्र दुबे, विनोद पोद्दार, चन्द्रशेखर स्वामी, गिरीशकांत मिश्रा से चर्चा की गई ।

इस अवसर पर आलोक सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, मुकेश सिंह, मिर्जा मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, गोविन्द विल्थरे, रजनीश तिवारी, सुशील डोगरे, केशव दुबे सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, शैलेन्द्र दुबे, डॉ संदीप नेमा, रामशंकर शुक्ला, वीरेन्द्र चन्देल, एसपी वाथरे, सुरेन्द्र जैन, सुनील जैन, संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।