एमपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में वरिष्ठ अध्यापकों को बनाया जाए केन्द्र अध्यक्ष

मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर जिले में 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों को केन्द्र अध्यक्ष नहीं बनाया जाता, परन्तु अन्य जिलों में वरिष्ठ अध्यापकों को केन्द्र अध्यक्ष बनाया जाता है।

संयुक्त मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि अन्य जिलों की तरह जबलपुर जिले में भी वरिष्ठ अध्यापकों को 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में केन्द्र अध्यक्ष बनाया जाये।

संघ के प्रमोद तिवारी, अवधेश तिवारी, मनोज सेन, मनीष चौबे, सुनील राय, विनय नामदेव, महेश कोरी, आनंद रैकवार, प्रणव साहू, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक आदि ने मांग की है कि वरिष्ठ अध्यापकों को 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में केन्द्र अध्यक्ष बनाया जाये।