गोल्डन अवार्ड से सम्मानित हुईं स्नेहा किरण

राम मंदिर अयोध्या के ट्रस्टी व राम जन्म भूमि के शिलान्यासक कामेश्वर चौपाल, डीजी कम कमांडेंट जेनरल आरके मिश्रा, राणा यशवंत (मैनेजिंग एडिटर इंडिया न्यूज ग्रुप) ने जिला पूर्णियाँ के 250वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक न्यूज़ मीडिया लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस पर अपनी विशेष सामाजिक सहभागिता, युवा राजनीति को सकारात्मक दिशा देने और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम करने के लिए पीपुल्स पॉवर प्रवक्ता और अशोका साहित्य अकादमी बिहार की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा किरण को गोल्डन अवार्ड 2020 इन सोशल सर्विसेज से सम्मानित किया गया।
विदित हो की पीपुल्स पॉवर प्रवक्ता, (बिहार) श्रीमति स्नेहा किरण अभी सीमांचल में इस 17वीं लोकसभा सत्र में ही एम्स जैसी स्वास्थ्य संस्था के निर्माण के लिए अपने युवा साथियों के साथ संघर्षरत है। साथ ही रेणु माटी की बिटिया अपने साहित्यिक सरोकारों के लिए भी प्रतिबद्ध है और अपने दमदार व प्रासंगिक आलेखों के माध्यम से भविष्य में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर काम करने के लिए संकल्पवान है। सीमांचल की बेटी, बिहार की बेटी प्रतिभावान व होनहार स्नेहा किरण को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए परिजनों ने शुभकामनाएं दी है।