75वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम चौहान की घोषणा: बेटी को जन्म के समय ही देंगे दो हजार रुपये

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। प्रदेशवासियों को संबांधित करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है। दिसंबर तक टीकाकरण पूरा कर लेंगे।

उन्होंने घोषणा करते हुये कहा कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए जमा होंगे। महिला के नाम प्रॉपर्टी खरीदी गई है तो रजिस्ट्रेशन पर पंजीयन शुल्क 3 प्रतिशत की जगह सिर्फ 1 प्रतिशत ही लगेगा। एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धीरे-धीरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। हमारा लक्ष्य रोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार देना है। हम कोशिश करेंगे कि युवाओं को एक लाख रोजगार के अवसर हर महीने दें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार किमी नई सड़क बनाई जाएगी। 1.22 करोड़ लोगों को घर पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली बनाएंगे। सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1100 करोड़ किसानों के खाते में राशि डाली है। सबको पक्का मकान देंगे। 2.50 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. हम चार स्तंभ भौतिक अधोसंरचना, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर काम कर रहे हैं। इनकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना जैसी आपदाओं से जंग केवल सरकार के बलबूते पर नहीं जीती जा सकती। राज्य सरकार ने जन-सहभागिता के साथ निर्णय की पद्धति को मूल मंत्र बनाया है।

उन्होंने कहा कि सुशासन हमारा प्रमुख सूत्र है. जनभागीदारी का मॉडल मध्य प्रदेश में साकार करेंगे. मध्य प्रदेश ट्रांसजेण्डर्स को पहचान प्रमाण पत्र जारी करने वाला देश का पहला प्रदेश बना। गैस त्रासदी में दिवंगतों की कल्याणी बहनों को पेंशन की शुरू की गई। उन्हें 1000 रुपए प्रतिमाह दिए गए। 6 लाख से ज्यादा दिव्यांगों के पहचान पत्र बनाए गए।