मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने इतिहास में सर्वाध‍िक ताप विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

मध्‍य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृहों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 19 मार्च 2023 तक कुल 26326.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप गृहों द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष मे किए गए विद्युत उत्पादन में यह अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इसके पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की ताप विद्युत गृहों द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 26295.86 मिलियन इकाई विद्युत उत्पादन किया गया था। 

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ताप विद्युत इकाईयों की विशिष्ट तेल खपत माह फरवरी तक 0.69 मिलीलीटर प्रति इकाई रही, जो अभी तक की न्यूनतम है। ताप विद्युत इकाईयों का माह फरवरी तक हीट रेट 2486 किलो कैलारी प्रति इकाई रहा, जो अभी तक का न्यूनतम है।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की 12 ताप विद्युत इकाईयों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 दिन या इससे अध‍िक दिनों तक सतत क्रि‍याशील रहने का रिकार्ड बनाया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने के रिकार्ड बनाने पर समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।