MP: सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करने वाले लाइन कर्मियों पर की जाएगी कार्यवाही

प्रबंध संचालक गढ़पाले ने मैदानी मुख्य महाप्रबंधकों को निर्देश दिए कि उपकेन्द्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होना चाहिए, ताकि वहॉं कार्यरत ऑपरेटर उपकेन्द्र के अंदर रात्रि के समय भी फाल्ट, खराबी आदि आने पर उसे आसानी से सुधार सके।

कार्य के दौरान अधिकारी प्रत्येक लाईन कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यदि कोई लाईन कर्मचारी कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण का उपयोग नहीं करता है, तो पहले समझाइश और बाद में कार्यवाही भी की जाए, उक्ताशय के निर्देश मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले ने कंपनी मुख्यालय में आयोजित समन्वय बैठक में दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में जले या फेल ट्रांसफार्मर बदले जाएं। जले या फेल ट्रांसफार्मर बदलने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी कलेक्टर तथा शासकीय आवासों को आवंटित करने वाले अधिकारियों को सूचना भेजी जाए कि अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा आवास रिक्त करते समय मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से एनओसी अनिवार्य रूप से ली जाए।

एमडी गढ़पाले ने सूचना प्रौद्योगिकी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि वृत्त स्तर पर ई-ऑफिस प्रारंभ करने की कार्यवाही को पूर्ण किया जाए और ई-ऑफिस को प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए विस्तार से कार्यक्रम तैयार किया जाए।

प्रबंध संचालक गढ़पाले ने मैदानी मुख्य महाप्रबंधकों को निर्देश दिए कि उपकेन्द्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होना चाहिए, ताकि वहॉं कार्यरत ऑपरेटर उपकेन्द्र के अंदर रात्रि के समय भी फाल्ट, खराबी आदि आने पर उसे आसानी से सुधार सके।