एमपी की बिजली कंपनी अपने कार्मिकों को करेगी उच्च शिक्षित, सरदार पटेल विश्वविद्यालय से किया समझौता

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के सतत अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए कम्पनी और सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट द्वारा एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया जिसमें कंपनी की ओर से डॉ अशोक तिवारी महाप्रबंधक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर एवं विश्वविद्यालय की ओर से वाईस चांसलर प्रो. विश्वेश्वर सिंह ने हस्ताक्षर किए। 

विश्वविद्यालय द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के कार्यरत रहते हुए एम. टेक, एमबीए, एलएलबी, एलएलएम, एमसीए, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय व सीटीआई में संचालित किए जाएंगे। कम्पनी के इस निर्णय से सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का ज्ञान व कौशल बढ़ेगा तथा उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल कर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर दिवाकर सिंह, वाईस चांसलर प्रो. विश्वेश्वर सिंह तथा डॉ विपल्व पॉल ने कम्पनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्रीमती नीता राठौर के प्रति आभार व्यक्त किया है।