सभी डीईओ को आदेश: 7 दिन के भीतर करें अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का 7 दिन के भीतर निराकरण करके अवगत कराएं। लोक शिक्षण संचालनालय ने सीएम हेल्पलाइन के उन मामलों की लिस्ट भी जारी की है जिनका निराकरण किया जाना है। 

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुक्रम में जिले स्तर से ही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को निराकृत किये जाने के निर्देश दिये गये किन्तु इन प्रकरणों का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है।

अतिथि शिक्षकों को आ रही समस्याओं एवं सीएम हेल्पलाईन का निराकरण समयसीमा में किया जाना है। उक्त परिप्रेक्ष्य में अतिथि शिक्षकों की प्रमुख समस्याएं आमंत्रण प्रक्रिया में अनियमितता, मानदेय भुगतान एवं अनुभव प्रमाण पत्र से संबंधित है। अतः संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी उक्त शिकायतों की जाँच कर 7 दिवस में प्रकरण को निराकृत करते हुये संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक को अवगत कराएं। 

सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की जिलेवार सूची देखने के लिए क्लिक करें