स्नेहा किरण बनी ओबीसी महासभा की अररिया जिला प्रवक्ता

देश के समस्त ओबीसी समुदायों के नागरिकों के संगठन ओबीसी महासभा ने जानी मानी लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसार विभाग की जिला संयोजिका श्रीमती स्नेहा किरण को अररिया जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। कुशल वक्ता और एक संवेदनशील कलमकार स्नेहा किरण विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं से जुड़ी रही है।
स्नेहा किरण ने जिला नियुक्त किये जाने पर ओबीसी महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष एड. बीरेंद्र कुमार गोप एवं अररिया जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विदित हो की देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा ओबीसी समुदाय की सरकारी नौकरियों में लगातार उपेक्षा और दुर्व्यवहार को देखते हुए देश भर से ओबीसी युवा संगठित होकर इस गलत व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है। स्नेहा किरण ने कहा की सरकार या तो जातिगत आरक्षण व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दे अथवा आरक्षण लागू हो तो देश के हर तबके की आबादी और वास्तविक जीवन स्तर को देखते हुए हो ताकि कोई भी तबका उपेक्षा का शिकार न हो। और हर समुदाय के युवा सरकारी नौकरी में बराबर का हक पा सकें साथ ही ओबीसी समुदाय के युवा भी जिनकी आबादी देश मे सबसे अधिक है। स्नेहा किरण ने बताया की जिला प्रवक्ता के तौर पर वे कोशिश करेंगी की सरकार की इस उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ ओबीसी समुदाय की आवाज संसद तक पहुँचे। उन्होंने कहा की समर्पण, अनुशासन, ईमानदारी, पारदर्शिता के साथ समाज के सभी जातियों के बीच सामंजस्य बनाकर ओबीसी संगठन द्वारा दी गयी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का वे पूरी तरह निर्वहन करेंगी।