अब मिठाईयों के नाम पर नहीं होंगे एंड्रायड के नए वर्जन के नाम

गूगल ने एंड्रायड के नए वर्जन के नाम का खुलासा कर दिया है। अपने नए वर्जन्स के नाम मिठाईयों के नाम पर रखने वाले एंड्रायड ने नए वर्जन का नाम मिठाई पर रखने का सिलसिला तोड़ते हुए एंड्रॉयड क्यू का नाम एंड्रॉयड 10 कर दिया है। गूगल द्वारा पिछले 10 सालों से एंड्रॉयड के विभिन्न वर्जन्स का नाम मिठाई के नाम पर रखा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार गूगल ने एंड्रॉयड का लोगो भी बदल दिया है, अब एंड्रॉयड 10 नए लोगो के साथ आएगा। साथ ही इसका कलर भी हरे से बदलकर काला कर दिया जाएगा, जिससे इसकी विजिबिल्टी बेहतर हो सके। गूगल अगले कुछ हफ्तों में नए लोगो के साथ एंड्रॉयड 10 का फाइनल अपडेट जारी कर देगा।
गूगल एंड्रॉयड 10 में प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दे रही है, इसके लिए इसमें नए प्राइवेसी फीचर्स दिए जाएंगे और सेटिंग्स में एक खास प्राइवेसी कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वहीं आने वाले समय में कई कंपनियों फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचेंगी, इसलिए एंड्रॉयड 10 में फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के लिए भी सपोर्ट दिया जाएगा।