पीएम मोदी को मालदीव का सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया गया। इससे पहले मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्‍मान में मालदीव की महिलाओं ने पारंपर‍िक नृत्‍य पेश किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव पहुंचने पर पारंपर‍िक ढंग से स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद सोलिह भी उपस्थित रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान भारत का राष्‍ट्रगान भी बजाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद प्रधानमंत्री ने मालदीव के प्रत‍िनि‍धि‍मंडल के साथ साथ मुलाकात की। औपचारिक कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्‍च नागर‍िक सम्‍मान निशान इज्‍जुद्दीन दि‍या गया। उन्‍हें ये सम्‍मान राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद सोलिह ने प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्‍मान को ग्रहण करने के बाद कहा कि इस सम्‍मान को पाने के बाद मैं बहुत गर्व का अनुभव कर रहा हूं। ये सिर्फ मेरा सम्‍मान नहीं है, ये दोनों देशों की दोस्‍ती और संबंधों का सम्‍मान है। उन्होंने कहा कि भारत मालदीव के साथ संबंधों को बहुत ज्यादा महत्व देता है। हम एक दूसरे के साथ मजबूत साझेदारी चाहते हैं। भारत मालदीव की हर संभव मदद करना चाहता है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत और मालदीव की दोस्ती हमेशा बरकरार रहे। पीएम मोदी ने मोहम्मद सोलिह को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट उपहार में दिया।