Friday, July 11, 2025
HomeTechnology50MP के चार कैमरे और Crystal Shield Glass वाला Oppo Reno 14...

50MP के चार कैमरे और Crystal Shield Glass वाला Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च

Oppo Reno 14 Pro 5G: ओप्पो ने भारत में Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। Oppo के नए स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। इसे टाइटेनियम ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, साथ ही धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसमें IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। 

Oppo Reno 14 Pro 5G Features

Oppo Reno 14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मौजूद है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। ये स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

Oppo Reno 14 Pro 5G Battery

Oppo Reno 14 Pro 5G में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,200mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo Reno 14 Pro 5G Camera

Oppo Reno 14 Pro 5G के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 14 Pro 5G price

भारत में Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है तथा 12GB रैम और 512GB वेरिएंट वाले वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 जुलाई से की जाएगी।

Related Articles

Latest News