Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशठेकेदारों के अधीन बिजली अधिकारी, आउटसोर्स कर्मियों को नहीं दिलवा पा रहे...

ठेकेदारों के अधीन बिजली अधिकारी, आउटसोर्स कर्मियों को नहीं दिलवा पा रहे एरियर

ऐसा लगता है कि बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारी सरकार या प्रबंधन के अधीन कार्यरत न होकर ठेकेदारों के अधीन कार्य कर रहे हैं, यही कारण है कि ये बिजली अधिकारी सरकार और कंपनी प्रबंधन के आदेश के बावजूद आउटसोर्स कर्मियों को एरियर नहीं दिलवा पा रहे हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली अधिकारियों के नाकारेपन और ठेकेदारों की तानाशाही के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने सोमवार 23 जून 2025 को रामपुर स्थित तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय f11 में शाम 5 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। 

बैठक में ठेकेदारों से आउटसोर्स कर्मियों को एरियर का भुगतान कराने और हर माह समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करवाने सहित आउटसोर्स कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। संघ के राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, मोहन दुबे, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, इंद्रपाल सिंह आदि ने आउटसोर्स कर्मियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Latest News