Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशएमएसपी पर मूंग की खरीदी: गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा करें किसान,...

एमएसपी पर मूंग की खरीदी: गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा करें किसान, ताकि पंजीयन में न हो दिक्कत

भारत कृषक समाज महाकौशल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष केके अग्रवाल तथा जिला अध्यक्ष जेआर गायकवाड़ ने किसानों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है की यह प्रदेश के किसानों की संगठित आवाज की जीत है। 

प्रदेश सरकार के द्वारा मूंग खरीद न किये जाने से किसान बहुत दुखी थे और उन्हें इस संकट उबरने के लिए सड़कों पर उतरने मजबूर होना पड़ा, वे मूंग खरीद प्रारम्भ करने हेतु जगह जगह आंदोलनरत थे, मीडिया ने भी किसानों की आवाज़ बनकर शासन तक उनकी आवाज पहुँचाने में किसानों का भरपूर सहयोग किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मीडिया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए केके अग्रवाल ने किसान भाइयों को उनके संघर्ष की जीत के लिए उन्हे बधाईया प्रेषित की है तथा अपने हकों व हितों के लिए सदैव संगठित रहने का आह्वाहन किया है। 

भारत कृषक समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि किसान अपना पंजीयन समय पर करा सकें। किसान भाइयों को भी सुझाव दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के पटवारी व तहसीलदार से मिलकर गिरदावरी का काम प्राथमिकता से करा लेवें। ताकि पंजीयन में कोई परेशानी न जाए। यदि पटवारी व तहसीलदार सहयोग न करें तो संदेश के माध्यम से कलेक्टर को शिकायत करने में कतई न हिचकें।

Related Articles

Latest News