पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट में होने वाले सत्यापन एवं दस्तावेजों के परीक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो चयन समितियों का गठन किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी को परीक्षण समिति क्रमांक 1 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवीन चंद्र बहल एवं शासकीय महाविद्यालय कुंडेश्वर धाम की सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि झारिया को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह को परीक्षण समिति क्रमांक 2 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा सहायक कोषालय अधिकारी शीतल कुम्हरे एवं पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल के व्याख्याता जितेंद्र वैद्य को समिति का सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।