Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशमौसम: मध्य प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम बनने से कई जिलों में भारी...

मौसम: मध्य प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम बनने से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन से आरंभ हुआ बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 16 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है, अब तक 82.1 मिमी पानी बरस चुका है।  

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने से ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम बना है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैली है, जो राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है।

मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 25 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी पर ऊपरी हवा का नया चक्रवाती सिस्टम बनने की संभावना है। इससे मध्य भारत में नमी और बढ़ेगी व मानसूनी गतिविधियां में तेजी आएगी।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर में आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आज सोमवार 23 जून को भोपाल, इंदौर, जबलपुर में आंधी-बारिश की संभावना है। उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, देवास, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मुरैना, अशोकनगर, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा और सागर, रायसेन, दमोह, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा और मऊगंज में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में 24 जून का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 24 जून को विदिशा, रायसेन, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Latest News