मई में होगी UGC-NET की परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने UGC NET परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है, जो परीक्षा दिसंबर 2020 में होनी थी उसे स्थगित किया गया था और अब उसे मई 2021 में कराने का फैसला किया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए युनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन( UGC) NET JRF परीक्षा का आयोजन 2 मई से 17 मई के दौरान किया जाएगा।

UGC NET परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जो उम्मीदवार UGC NET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। UGC NET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 2 फरवरी से उपलब्घ कराए जाएंगे।

परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 2 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान 3 मार्च 2021 तक ही कर सकते हैं।