Tuesday, June 24, 2025
HomeसमाचारBCCI की घोषणा- शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान,...

BCCI की घोषणा- शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान

बीसीसीआई ने शुभमन गिल काे 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं टेस्ट टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए बी साई सुदर्शन और करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया है। इनके साथ ही शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। ये दोनों तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की कमान संभालेंगे। हालांकि बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा का साथ देते दिखाई देंगे।

शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्‍ट मैच खेले हैं। उन्‍होंने अब तक 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। गिल ने 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था। आगामी इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल का पहला फुल टूर होगा। उन्होंने 2021 और 2023 में इंग्लैंड में दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले थे और 2021 टूर पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोरोना के कारण टालने के बाद दोबारा खेला गया था। 

इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 5 टेस्‍ट की सीरीज़ से भारत 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत करेगा। पहला टेस्‍ट हेडिंग्‍ली में 20 जून से खेल जाएगा, इसके बाद दूसरा टेस्‍ट एज़बेस्‍टन में 2 जुलाई से, तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से, चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

Related Articles

Latest News