Sunday, November 16, 2025
Homeराष्ट्रीयबिलासपुर: पैसेजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, राहत और बचाव अभियान जारी

बिलासपुर: पैसेजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, राहत और बचाव अभियान जारी

आज बिलासपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और मेमू लोकल के टकराव की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसके चलते रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने 2 मौतें और 12 घायलों की पुष्टि की लेकिन ये आंकड़े चौंकाने वाले भी हो सकते फिलहाल रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं।

वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है, वही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना की विस्तृत जानकारी वीडियो कॉल करके समुचित व्यवस्था करवाने का आदेश दिया

दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—

आपातकालीन संपर्क:
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।

Related Articles

Latest News