Monday, June 23, 2025
Homeसमाचारमणिशंकर अय्यर के 'चीन के हमले पर' दिए गए बयान से कांग्रेस...

मणिशंकर अय्यर के ‘चीन के हमले पर’ दिए गए बयान से कांग्रेस ने किया किनारा

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। उनके इस बार के बयान के बाद जब बवाल खड़ा हो गया तब कांग्रेस को उनके बयान से किनारा करना पड़ा। मणिशंकर अय्यर ने 1962 में हुए चीन के आक्रमण के लिए ‘गलती से’ ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है, “मणिशंकर अय्यर कौन हैं? वह कोई अधिकारी नहीं हैं, वह एक पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री हैं। वह अपनी निजी हैसियत से जो चाहते हैं, बोलते हैं। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

जयराम रमेश ने आगे कहा है कि मीडिया, भाजपा की ट्रोल आर्मी और सोशल मीडिया इसे चलाते रहते हैं। उनका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर सांसद भी नहीं हैं, पूर्व सांसद हैं। हालांकि कांग्रेस की प्रतिक्रिया आज बुधवार को आई। इसके पहले मणिशंकर अय्यर माफी भी मांग चुके थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ में एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, “अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।”

पहले भी अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक ‘‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स” के विमोचन के मौके पर की थी। जिसका वीडियो मंगलवार को ही वायरल हो गया था।

Related Articles

Latest News