रामपुर स्थित MPSEB चिकित्सालय को बनाया गया कोविड सेंटर, विद्युत कार्मिकों को मिलेगी प्राथमिकता

covid center jabalpur

जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों को अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने ऊर्जा विभाग से अनुरोध किया था कि रामपुर स्थित विद्युत कंपनियों के चिकित्सालय को कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु जिला प्रशासन को सौंपा जाये।

जबलपुर जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद ऊर्जा विभाग ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थित चिकित्सालय को जबलपुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु आगामी आदेश तक जिला प्रशासन के अधीन सौंपें जाने का निर्णय लिया है।

आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के उपचार हेतु इस चिकित्सालय में यदि उन्नयन की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे। साथ भी यह भी कहा है कि इस चिकित्सालय में विद्युत कार्मिकों को कोविड-19 के उपचार में प्राथमिकता प्रदान की जाए।