आओ करें हम सब मिलकर योग
शरीर को रखें तंदरुस्त और सुयोग
नित्य नियम से करें हम रोज
हो जायेगा शरीर हमारा नीरोग
योग से ही मिले आत्मसंतुष्टि
योग से ही मिले मन को तृप्ति
योग से ही मिले मोक्ष की प्राप्ति
योग से ही है जीवन में आनंद की वापसी
योग है हमारे ऋषि मुनियों की धरोहर
जो मिली है हमें विरासत में बनकर
जिसने किए है हमपर कई उपकार
जिसका भूलेंगे नहीं हम परोपकार
आत्मा को परमात्मा से मिलाने का है ये साधन
जिसके ध्यान से मिलता है हमें हर समस्या का समाधान
करने के लिए मन को शांत
नित्य करना चाहिए हमें अन्तर्ध्यान
तो आओ मनाते है हम सब मिलकर
जो आता है जीवन में बनकर सुअवसर
है वो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
है वो अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
करते है सभी एक साथ प्रण
करेंगे प्रतिदिन नियम से प्राणायम
खुद भी करेंगे और दूसरों को भी कराएंगे
भारत को रोगमुक्त देश बनाएंगे
जिससे भागेगी हर बीमारी कोसो दूर
लेंगे सभी स्वस्थ जीवन का मज़ा भरपूर
-प्रीति चतुर्वेदी
लुधियाना