नेमा समाज को संगठित कर गतिविधियों के संचालन के लक्ष्य को लेकर गठित ‘नेमा दर्पण फॉउंडेशन’ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने जिला इकाई अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र नेमा एवं जिला युवा इकाई के अध्यक्ष पद पर प्रियंक नेमा को मनोनीत किया है। नव नियुक्त अध्यक्षों को जिले में सदस्यता अभियान तेज कर इकाई के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नेमा दर्पण फॉउंडेशन जिला इकाई छिन्दवाड़ा सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, साहित्यिक गतिविधियों का संचालन, समाज में आवश्यक चिकित्सा सहायता एवं आर्थिक पिछड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, उचित मार्गदर्शन करते हुए, सामाजिक स्तर पर कुरीतियों को दूर करने के संकल्प के साथ नेमा दर्पण फॉउंडेशन समाज को संगठित कर नई ऊर्जा का संचार करेगा।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को नेमा दर्पण फॉउंडेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण नेमा एवं श्रीमती प्रतिमा नेमा, संरक्षक/आजीवन सदस्य एचपी नेमा, अरविंद नेमा, राजेश नेमा, गोपाल प्रसाद नेमा, उमेश नेमा, डॉ सतीश नेमा, डॉ पवन नेमा, प्रेमनारायण नेमा, मनोज नेमा, योगेश नेमा (हर्रई), राजेन्द्र नेमा एडवोकेट (अमरवाड़ा), अखिलेश नेमा, अनुराग नेमा, नितिन नेमा, मयंक नेमा, मोहन नेमा (हर्रई), राजेन्द्र नेमा ऑडिटर, सुभाष नेमा, मनीष नेमा (अमरवाड़ा), योगेश नेमा, राजकुमार नेमा, विजय नेमा ट्रांसपोर्ट, अंशुल नेमा, शैलेश नेमा, अजय नेमा, शुभांक नेमा, राजेन्द्र नेमा (अमरवाड़ा), अमित नेमा टिंकू, संजय नेमा एलआईसी , पारस नेमा (धनोरा), श्रीमती ममता नेमा, श्रीमती मंजू नेमा, श्रीमती अनुभा नेमा, श्रीमती अनीता नेमा, श्रीमती नीतू नेमा, श्रीमती डॉ संध्या नेमा, डॉ रश्मि नेमा, श्रीमती शिखा नेमा, श्रीमती संध्या नेमा, श्रीमती सुमन नेमा (अमरवाड़ा), श्रीमती निर्मला नेमा (हर्रई), श्रीमती रश्मि नेमा, श्रीमती कीर्ति नेमा, श्रीमती सोनिया नेमा, श्रीमती श्रेया नेमा, श्रीमती वरुणा नेमा, श्रीमती संध्या नेमा, श्रीमती सरोज नेमा, श्रीमती सपना नेमा, श्रीमती शिखा नेमा (अमरवाड़ा), श्रीमती अमिता नेमा, श्रीमती निशा नेमा, श्रीमती उषा नेमा, श्रीमती रुपाली नेमा, श्रीमती उत्तरा नेमा, श्रीमती रितु नेमा, श्रीमती रानू नेमा, श्रीमती प्रीति नेमा (धनोरा) ने सदस्यता ली।