बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का आज गुरुवार की सुबह 66 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त, अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अचानक उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है।

अनुपम खेर ने लिखा कि जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीष कौशिक के बारे में लिखूंगा, मैंने सपने मे भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम!! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 13 अप्रैल 1956 में जन्मे सतीश फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने एनएसडी से भी पढ़ाई की थी। वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी रह चुके हैं। उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा कुंदन शाह की कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए उन्होंने मजेदार डायलॉग्स लिखे थे। अभिनय में भी सतीश कौशिक ने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं, उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर और ‘दीवाना मस्ताना’ में पप्पू पेजर के किरदार के लिए पहचाना जाता है। वे ‘ब्रिक लेन’, ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सतीश कौशिक को साल 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। अभिनय के क्षेत्र में सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे।