Monsoon Update: मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू होते ही कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरु हो गया और 16 जून के बाद प्रदेश में कई क्षेत्रों में झमाझम बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून कभी भी प्रदेश की दक्षिणी सीमा से प्रवेश कर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दो दिन में प्रदेश गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से पांच दिन में प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है। इस समय बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मराठवाड़ा की ओर बढ़ गया है। इससे अरब सागर से नमी आने लगी है। आज 15 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है। इससे मानसून आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में दो-तीन में मानसून का आगमन हो सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि 16 जून से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ में तेज हवा और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारों की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 16 जून 2025 को मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सीहोर, उज्जैन, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, खंडवा और देवास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शहडोल, उमरिया, पन्ना, कटनी, दमोह और नरसिंहपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश होने की संभावना है।