आम आदमी को लगा झटका: सरकारी कंपनियों ने बढ़ाये गैस सिलेंडर के दाम

देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज 1 जुलाई को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 834 रुपये हो गई है, इससे पहले रसोई गैस की कीमत 809 रुपये थी।

वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 76 रुपये की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि पिछले महीने गैस कंपनियों ने कमर्शियल उपयोग में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की कटौती की थी। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सरकारी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 834.5 रुपये हो गई हैं। जबकि 1 जून को कीमत 809 रुपये  थीं। इस प्रकार कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 

वहीं 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1550 रुपये हो गए हैं। जबकि 1 जून से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।