इस सप्ताह के प्रमुख व्रत एवं त्यौहार

इस सप्ताह सुहागिन स्त्रियों का प्रमुख त्यौहार करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और चाँद को देखकर उपवास खोलती हैं।

पं अनिल पांडेय के अनुसार इस सप्ताह 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है। इसी दिन चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी भी है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत होता है। इस दिन स्त्रियां अपने पति के स्वास्थ्य, आयु और उनके मंगल की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

इसी दिन गणेश चतुर्थी का व्रत भी है। 6 तारीख को स्कंद षष्टी का व्रत है तथा 8 तारीख को अहोई अष्टमी व्रत है। अहोई अष्टमी का व्रत स्त्रियां पुत्र प्राप्ति के लिए और पुत्र की मंगल कामना के लिए रखती हैं। यह व्रत भी निर्जला रखा जाता है।