Weather: देश में मानसून का आगमन हो चुका है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार थम सी गई है, जिससे अनेक राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी, इसके साथ ही लू चलने के भी आसार हैं। वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात के समय भी गर्मी का एहसास होगा और 11 जून तक उमस बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 13 जून से 15 जून तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 जून तक राजस्थान में लू चलने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 11 जून के बाद बारिश हो सकती है। वहीं 13 जून से 15 जून के बीच यहां फिर लू चलने की संभावना है।
पूर्वोत्तर में बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।