अच्छाई के रास्ते पर चलना ही जीवन का उत्तरायण: डॉ अंजना तिवारी

मध्य प्रदेश विद्युत  महिला मंडल  द्वारा बालक मंदिर प्रांगण रामपुर में खगोल, ज्योतिष ,मौसम और धर्म पर केंद्रित उत्तरायण का  आगमन  उल्लास पूर्वक और गरिमामय ढंग से  मनाया गया। हिंदू धर्म में कल्याण का महिना माने जाने वाले माघ माह में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ अंजना तिवारी ने कहा कि अच्छाई के रास्ते पर चलना ही जीवन का उत्तरायण है। उन्होंने कहा कि चलते-चलते सूर्य से बहुत दूर पृथ्वी निकल आती है पर एक बिंदु से वापस भी लौटती है, यही बिंदु जिंदगी का उत्तरायण कहलाता है और यही बिंदु जिंदगी का उत्तरायण  भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन का उत्तरायण आरंभ करना चाहिए गलत रास्ते पर चलना जीवन का दक्षिणायन है। हम सेवा करके, परोपकार करके, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को उत्तरायण बना सकते हैं और यही मुक्ति का मार्ग है। इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्यों ने एक दूसरे के परिवार, समाज और देश के कल्याण के लिए एक दूसरे को हल्दी कुमकुम के माध्यम से सौभाग्य एंव सद्भावना का संदेश दिया।

इस अवसर पर महिला मंडल की  सचिव श्रीमती नीलिमा भिकोंडे, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीता दीक्षित, सह सचिव श्रीमती कविता निगम, श्रीमती ज्योति परवार, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती प्रतिभा पटेल सहित अन्य सदस्य बहनें भी उपस्थित थी।