कर्मचारी संघ की मांग: न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अग्निकांड के दोषी संचालकों पर दर्ज हो हत्या का मामला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शिव नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल संचालकों द्वारा पर्याप्त सुविधाएं और बचाव के साधन न होने के बावजूद संचालित किए जा रहे हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं के कारण आग लगने पर मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ को बचाया नहीं जा सका। आग लगने से हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 स्टाफ भी हैं। वहीं 8 की हालत गंभीर है।

कर्मचारी संघ ने कहा कि मरीजों से फीस के नाम और अस्पतालों में भर्ती के नाम पर भारी भरकम पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएँ नहीं दी जाती। अस्पतालों में योग्य डॉक्टर और घटनाओं से बचने के पर्याप्त साधन उपलब्ध ही नहीं रहते। अस्पताल संचालकों की दवाइयों की दुकानें भी मन माफिक लूटखसोट करती है।

मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के योगेंद दुबे, अटल उपाध्याय, संजय यादव, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री आदि ने सभी मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये तथा घायलों को 15 लाख रुपए देने की मांग करते हुऐ हॉस्पिटल संचालकों के ऊपर धारा 302 का मामला दर्ज करने के साथ ही अस्पताल को लाइसेंस देने वाले अधिकारियों के ऊपर भी धारा 420 का मामला दर्ज करने की मांग की है।