MPPKVVCL News: खड़े ट्रक से टकराई ड्यूटी से वापस लौट रहे लाइनमैन की मोटर साइकिल, हालत गंभीर

ड्यूटी से वापस लौट से रहे लाइनमैन की मोटर साइकिल अंधेरा और घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी को देर शाम 7:30 पर जिला उमरिया कार्यपालन अभियंता के अंतर्गत उमरिया डीसी के अंतर्गत आरएएस में कार्यरत विद्युत कर्मी भगवान दास साहू सहायक लाइनमैन कार्य करके अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था।

लौटते समय घना कोहरा होने के कारण वह अंधेरे में खड़ा ट्रक नहीं देख पाया और विद्युत कर्मी ट्रक से टकरा गया। जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। साथ ही उसके जबड़े में फैक्चर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा लाइनमैन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसके परिवार के द्वारा जबलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोष्टा, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, सुरेंद्र मेश्राम, लखन सिंह राजपूत, टी डेविड, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, राजेश यादव, पीएन मिश्रा आदि के द्वारा मांग की गई है कि विद्युत कर्मी भगवान दास साहू को पूर्व क्षेत्र कंपनी उपचार के लिये तत्काल सहायता राशि प्रदान करे।