उत्कृष्ट कार्यों के लिए रजत पदक से सम्मानित हुए बिजली कंपनी के 30 कार्मिक

मध्य प्रदेश क्षेत्र पूर्व क्षेत्र विद्युत विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, रजत पदक एवं नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमें कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रशासन श्रीमती नीता राठौर सहित कॉर्पोरेट कार्यालय एवं मैदानी अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जिसकी बिजली कंपनी की डीपीआर को केन्द्र ने दी मंजूरी

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जबलपुर से हिमांशु अग्रवाल डीजीएम सोलर, सुनंदा यादव डीजीएम, रामू चौधरी डीजीएम, विजय झस्या मैनेजर, आनंद नायक लेखा अधिकारी, कीर्ति शुक्ला मैनेजर, अंकिता फरसोइया मैनेजर, विकास तिवारी मैनेजर एवं ददन तिवारी लाइन परिचारक एवं वंशिका राठौड़ ट्रेनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है।

ये भी पढ़ें: एमपी की बिजली कंपनी ने 98 कार्मिकों को दिया उच्च वेतनमान का लाभ

कंपनी क्षेत्र के अन्य जिलों से पुरस्कृत होने वाल कार्मिकों में वरुण सारस्वत सहायक अभियंता सिवनी, विनोद कुमार वोपचे लखनादौन, राजेश तिवारी लाइन परिचालक लखनादौन, हुकुमचंद यादव सहायक अभियंता बालाघाट, राजीव रंजन सहायक अभियंता कटंगी, भरत लाल क्षीरसागर लाइन परिचालक खैरलांजी, प्रमोद लिल्हारे लाइन परिचारक खैरलांजी, बागेश्वर अमूले लाइन परिचालक उमरी, श्रीमती प्रिया खादीकर कनिष्ठ अभियंता कटनी, एएन गर्ग कार्यालय सहायक सतना, अजय कुमार साहू कनिष्ठ अभियंता बालाघाट, दिलदार डाबर कनिष्ठ अभियंता कटनी, आरके गुप्ता सहायक अभियंता छतरपुर, आरके रावत सहायक अभियंता छतरपुर, रविंद्र खरे मीटर रीडर छतरपुर, मुकेश राज सुरक्षा सैनिक टीकमगढ़, राहुल चौरसिया लाइन परिचारक पन्ना, गुलाब चंद जैन लाइन परिचारक पन्ना के नाम शामिल हैं।