एमपी में उच्च शिक्षा विभाग के 700 सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी हुए नियमित

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर गठित परीक्षण समिति ने वर्ष 2019 में नियुक्त 700 सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त की गई है। इन्हें दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के बाद सेवा में निरंतर माना जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद अब सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि सहित अन्य लाभ मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य शेष सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2019 में म.प्र. लोक सेवा आयोग के माध्यम से सेवा में आये सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त करने के लिए विशेष अभियान प्रारम्भ कर उनके शैक्षणिक, जाति प्रमाण-पत्र के सत्यापन एवं पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण कर ली है।

विभाग ने शैक्षणिक जाति प्रमाण-पत्र सत्यापन एवं पुलिस सत्यापन संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे एवं सत्यापन नहीं होने की स्थिति में परिवीक्षा अवधि समाप्त किए जाने की कार्रवाई नहीं रोकने और संबंधित सहायक अध्यापकों से 50 रूपये के नॉन जुडीशियल स्टांप पर घोषणा प्राप्त करने के निर्देश दिए थे।