जबलपुर की क्रू लॉबी बनी पमरे की सर्वश्रेष्ठ लॉबी, पीसीईई ने प्रदान की दक्षता गोल्ड शील्ड

66वें रेल सप्ताह पुरस्कार के अंतर्गत PCEE राकेश कुमार गुप्ता द्वारा WCR के कई विद्युत कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।इसी के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा के अंतर्गत जितनी भी क्रू लॉबी है, उनमें जबलपुर क्रू लॉबी को सर्वश्रेष्ठ लॉबी के रूप में चयनित करते हुए 66वें रेल सप्ताह के दौरान पमरे के प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीईई) डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ लॉबी की दक्षता शील्ड (गोल्ड) प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि यह दक्षता शील्ड लॉबी की कार्यप्रणाली, सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं व कर्मचारियों की संतुष्टि के आधार पर दी जाती है। उक्त मापदंड में जबलपुर की क्रू लॉबी सर्वश्रेष्ठ पाई गई, जिसके बाद पीसीईई ने एक समारोह में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) राम बदन मिश्रा एवं मुख्य कर्मीदल नियंत्रक एमआई खान को शील्ड प्रदान की गई।

WCREU के मंडल सचिव कामरेड नवीन लिटोरिया एवं मंडल अध्यक्ष बी एन शुक्ला ने पुरस्कार पाने वाले सभी लोको शेड, लॉबी, लोको पायलट, SSE, व सभी विद्युत कर्मचारियों को कड़ी मेहनत की बदौलत पुरस्कार पाने का हकदार बताते हुए बधाई दी है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार जबलपुर मंडल व WCR का नाम रोशन करने की अपील की है।