एमपी में बिजली कंपनी ने किया व्हाट्सएप चेटबोट से 1 लाख विद्युत शिकायतों का निराकरण

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्हाट्सएप चेटबोट एवं उपाय एप से माह मई में उपभोक्ताओं की 1 लाख 482 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। कंपनी ने बताया है कि विद्युत उपभोक्ताओं की उपाय एप से प्राप्त 13 हजार 970 एवं व्हाट्सएप चेटबोट से प्राप्त 86 हजार 512 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का कंपनी द्वारा त्वरित निराकरण किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे व्हाट्सएप चेटबोट 0755-2551222 अथवा UPAY एप का उपयोग कर अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकते हैं।

बिजली उपभोक्ता कंपनी के उपभोक्ता सहायता नंबर-07552551222 को मोबाईल में सेव कर व्हाट्सएप्प चेटबोट से अपनी शिकायत दर्ज कर शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं एवं वर्तमान विद्युत बिल पीडीएफ फाईल के रूप डाउन लोड भी कर सकते हैं। इसी तरह आनॅलाईन जमा किये गये विद्युत बिल की रसीद भी व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।