कोरोना योद्धाओं में भारी रोष: जबलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भारी अराजकता का माहौल

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेडिकल जबलपुर के कोरोना योद्धाओं में भारी रोष व्याप्त है। इन कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाला मानदेय नहीं दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि मार्च 2021 को कार्यकारणी में आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले मानदेय का अनुमोदन किया गया था तथा संभागीय आयुक्त द्वारा भी 15 अप्रैल 2021 को आदेशित किया गया है कि कर्मचारी व अधिकारियों को नियमानुसार मानदेय का भुगतान किया जाये।

चिकित्सक और कर्मचारी दोनों ही मेडीकल कॉलेज अस्पताल के अधिष्ठाता के अधीन हैं। इनके द्वारा केवल चिकित्सक प्रथम व द्वितीय श्रेणी हेतु आयुष्मान योजनान्तर्गत मानदेय का आदेश किया गया हैं तथा आज तक किसी भी तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।

मेडिकल प्रशासन द्वारा पल्मोनरी मेडिसन विभाग में पदस्थ टेक्नीकल स्टॉफ व पेरामेडिकल स्टॉफ को नियम विरूद्ध भुगतान किया जा रहा है, परन्तु अन्य विभाग में पदस्थ टेक्नीकल स्टॉफ व पेरामेडिकल स्टॉफ को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।

इसके अलावा कोरोना योद्धाओं को अवकाश देने में भी हीलाहवाली की जा रही है। यहाँ पर ऑपरेशन थियेटर व डायलेशिस सेंटर में कार्यरत टेक्नीशियन कर्मचारियों को 2400 रूपये का ग्रेड पे दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में इन्हीं कर्मचरियों का 2800 रूपये का ग्रेड पे दिया जा रहा है।

संघ के अरवेन्द्र राजपूत, वीरेन्द्र तिवारी, घनश्याम पटेल, आलोक अग्निहोत्री, शाहिल सिद्दीकी, ब्रजेश मिश्रा, मनोज खन्ना, राजेश चतुर्वेदी, प्रशांत श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, रमेश उपाध्याय, अजय दुब, गोपाल नेमा, विकास तिवारी, जितेन्द्र पाण्डेय, सुनील अहिरवार, संदीप पाठक, शुभन्य जैन, विनोद सिंह, राकेश तिवारी, मनीष सावले, सरवन वर्मा, कन्हैया वामनिया, मुकेश मरावी, सुश्री डॉली कुशवाहा, श्रीमती कविता मिश्रा, रजनी भारती, श्यामनारायण तिवारी, महेश कोरी, संतोष तिवारी आदि ने संभागीय आयुक्त जबलपुर एवं अधिष्ठाता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर से मांग की है कि कोरोना योद्धाओं की लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाये।