लाईन बाक्स की सुविधा जारी रखने की मांग: ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के धरने को WCRMS ने दिया समर्थन

रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रनिंग कर्मचारियों गार्ड्स एवं लोको पायलट को संरक्षा व सुरक्षा के आवश्यक उपकरण के लिये प्रयुक्त होने वाले लाईन बाक्स को बंद करने के रेलवे बोर्ड के तुगलकी फरमान के खिलाफ आंदोलन उग्र हो गया है।

ऑल इंडिया गार्डस कांउसिल जबलपुर मंडल के तत्वाधान में लाईन बाक्स की सुविधा जारी रखने की मांग को लेकर शुक्रवार 25 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में डब्ल्यूसीआरएमएस व डब्ल्यूसीआरयू के नेताओ ने रनिंग कर्मचारियों की आवाज बुलन्द की।

धरना प्रदर्शन में संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, एसआर बाउरी, आरए सिंह, संतोष त्रिवेणी, संजय चौधरी, यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, AIGC के पदाधिकारी समेत सैकड़ो रनिंग कर्मचारियों ने लाइन बाक्स की सुविधा बहाल न होने की दशा में व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन में उपस्थित गार्ड डीके ओझा, एके शर्मा, एमएस धुर्वे, एनएस नेगी, जेपी यादव, पवन सराफ, उदय सिंह, जगदीश प्रसाद, निप्लव दुबे, सुशील कुमार, आरके मराठा, कृष्ण कुमार, एसके पासवान, मिराज खान, एसके हरदा, एसके सिन्हा, मनीष सोनी, कुमार विक्रम, मनोज श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में गार्ड उपस्थित रहे।