MPPKVVCL के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा बिजली कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के आदेश जारी किए जाने के बाद अन्य बिजली कंपनियों ने भी अपने कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कंपनी के कार्मिकों एवं कंपनी में संविलियत पूर्व ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों के कार्मिकों के लिए 1 मार्च 2022 से मंहगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्वि करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मासंप्र) कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंहगाई भत्ते की दर बढकर 1 मार्च 2022 से (भुगतान माह अप्रेल 2022) कुल 31 प्रतिशत हो जावेगी। वर्तमान में कंपनी के कार्मिकोे को अक्टूबर 2021 से कुल 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।