बिजली कर्मियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, लागू होंगे मप्र सिविल सेवा चिकित्सा परिचर्या नियम 2022 के प्रावधान

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मण्डल की 107 वीं बैठक आज कार्पोरेट कार्यालय जबलपुर में संपन्न हुई। संचालक मण्डल की बैठक में वितरण कंपनियों के चेयरमेन रघुराज राजेन्द्रन, एमडी, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, अनय द्विवेदी, एमडी, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भास्कर लक्षकार उपसचिव वित मप्र शासन, रोहित शाह उपसचिव ऊर्जा विभाग भोपाल, नरेन्द्रनाथ मिश्रा पूर्व डायरेक्टर आपरेशन एनटीपीसी तथा प्रोफेसर शैलजा शुक्ला, जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर ने वीडियो कांफेन्सिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। 

बैठक में सर्वप्रथम संचालक मण्डल द्वारा कंपनी में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा की गई तथा संचालक मण्डल की पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण की समीक्षा की गई। चेयरमेन रघुराज राजेन्द्रन ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति के साथ ही उनकी शिकायतों का निराकरण न्यूनतम में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी बैठकों में राजस्व संग्रहण की समीक्षा को शामिल करने के भी निर्देश दिए। संचालक मण्डल की बैठक के साथ ही वार्षिक सामान्य सभा एवं आडिट कमेटी की बैठक भी संपन्न हुई।

संचालक मण्डल की बैठक में लोक अदालत के दौरान सिविल दायित्व एवं अधिभार राशि में दी जा रही छूट को अनुमोदित करने, मप्र सिविल सेवा चिकित्सा परिचर्या नियम 2022 के प्रावधानों को कंपनी में ग्राह्य करने पर चर्चा की गई तथा संचालक मण्डल द्वारा सहमति प्रदान की गई। मप्र सिविल सेवा चिकित्सा परिचर्या नियम 2022 के प्रावधानों के लागू होने से बिजली कंपनी के कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेंगी। इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

बैठक के दौरान कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी द्वारा कंपनी में आरडीएसएस योजना के कार्याे की प्रगति से संचालक मण्डल को अवगत कराया गया। संचालक मण्डल की बैठक में श्रीमती नीता राठौर मुुख्य महाप्रबंधक-मासंप्र सहित मुकुल मेहरोत्रा मुख्य वित्तीय अधिकारी, एसके भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक-कार्य, अशोक सिंह धुर्वे मुख्य महाप्रबंधक-वाणिज्य, अजय दूगढ महाप्रबंधक-आरडीएसएस एवं कार्पोरेट कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ललित मोहन शर्मा कंपनी सचिव द्वारा किया गया।

मप्र सिविल सेवा चिकित्सा परिचर्या नियम 2022 की विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-

https://govtpressmp.nic.in/pdf/extra/2022-08-03-Ex-442.pdf