एमपी ट्रांसको का नवाचार: ऊर्जीकृत किया प्रदेश का पहला 220 KV 50 MVAR क्षमता का बस रियेक्टर

एमपी ट्रांसको ने अपने 220 KV सब-स्टेशन पांढुर्ना में नवाचार करते हुए प्रदेश का पहला 50 MVAR क्षमता का बस रियेक्टर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में सफलता पायी है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए एमपी ट्रांसको के सभी सबंध कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि करीब 8 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से स्थापित इस रियेक्टर के ऊर्जीकृत होने से अंतर्राज्यीय विद्युत पारेषण सुगम हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश ने पहली बार 220 KV वोल्टेज की बस पर 50 MVAR क्षमता का रियेक्टर ऊर्जीकृत किया है। इससे जहां ग्रिड अनुशासन का सुगमता से पालन हो सकेगा वहीं पाढुंर्ना और महाराष्ट्र के कलमेश्वर सबस्टेशन के मध्य में 220 KV लाइन के द्वारा महाराष्ट्र से अंतर्राज्यीय विद्युत का आदान प्रदान नियंत्रित किया जा सकेगा। 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी को रियेक्टिव पावर फीड होने के कारण लगने वाली संभावित पेनाल्टी देने से बचाने और क्षेत्र में हाई वोल्टेज की समस्या का समाधान करने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी के अधीक्षण अभियंता संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश में पहली बार उपयोग हुए इस रियेक्टर की डिजाईन और तकनीकी पैरामीटर सहित निविदा प्रक्रिया तैयार करवाने में महत्वपूर्ण प्रयास किया, जिसके कारण यह नवाचार संभव हो पाया।

हाई वोल्टेज को भी किया जा सकेगा नियंत्रित

इस रियेक्टर के ऊर्जीकृत होने से पांढुर्ना से जुडे़ 132 KV सब-स्टेशन मुल्ताई एवं बोरगांव को भी फायदा होगा, जहां कम लोड होने की दशा में हाई वोल्टेज के कारण समस्या आती थी। इस 50 MVAR बस रियेक्टर का निर्माण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी के लिए मेसर्स टीएण्डआर ने किया है।