अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता: क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में जेनको, ट्रांस्को, पूर्व क्षेत्र और आईटी ईआरपी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान आयोजित अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पाण्डुताल मैदान में क्रिकेट स्पर्धा का सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और दूसरा सेमीफाइनल मैच पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी व आईटी ईआरपी टीम के मध्य खेला जाएगा।

टेबल टेनिस पुरूष वर्ग स्पर्धा का फाइनल मैच मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी व मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मध्य खेला जाएगा। टेबल टेनिस के सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को 3-2 से पराजित किया।

टेबल टेनिस के पुरूष वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी पहले ही पहुंच गई थी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पावर मैनेजमेंट कंपनी को 3-2 से हराया। पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तबरेज़ ने पहले मैच में पावर मैनेजमेंट कंपनी के एके अलंग को पराजित किया, जबकि दूसरे एकल में मैनेजमेंट कंपनी के अनूप चौहान ने आरके नेमा को एकतरफा मैच में हराया।

युगल मुकाबले में पावर ट्रांसमिशन कंपनी की तबरेज़-नेमा की जोड़ी ने मैनेजमेंट कंपनी की अनूप चौहान व ब्रिजेश की जोड़ी को परास्त किया। दूसरे युगल में पावर मैनेजमेंट कंपनी की अनिल ठाकरे-अलंग की जोड़ी ने ट्रांसमिशन कंपनी की केके अवस्थी-नेमा की जोड़ी को पराजित कर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ला दिया, लेकिन एकल के निर्णायक मुकाबले में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के केके अवस्थी ने मैनेजमेंट कंपनी के अनिल ठाकरे को पराजित कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।