सकारात्मक समाचारों से ही समाज के निचले स्तर तक बदलाव संभव: एमडी सुनील तिवारी

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी ने पत्रकारिता विद्यार्थ‍ियों से कहा कि सकारात्मक समाचारों से ही समाज के निचले स्तर तक बदलाव संभव है। समाज में बुराई से ज्यादा अच्छाई विद्यमान है लेकिन इस ओर समाज का ध्यान ज्यादा नहीं जाता। प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को पेशेवर रूख के साथ ही अपनी समाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज में हो रहे अच्छे कामों की जानकारी अध‍िक से अध‍िक लोगों तक पहुंचाना होगी।

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन एवं शोध विभाग के बीए मास कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थ‍ियों को संबोध‍ित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मास कम्युनिकेशन विद्यार्थी वर्तमान में पावर सेक्टर के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ में कार्य प्रश‍िक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के जनसम्पर्क अध‍िकारी शश‍िकांत ओझा व पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अध‍िकारी पंकज स्वामी उपस्थ‍ित थे।

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी ने कहा कि विद्यार्थ‍ियों की संस्थान श‍िक्षण के साथ बड़े शासकीय उपक्रमों में कार्य प्रश‍िक्षण नितांत आवश्यक है। इस के प्रश‍िक्षण लेने से विद्यार्थी मैदानी बारीकियों को समझ कर वस्तुपरक रिपोर्ट‍िंग के महत्व को समझ सकेंगे। एमडी सुनील तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी किसी भी विषय के विद्यार्थ‍ियों के प्रश‍िक्षण के महत्व को समझती है और ऐसे प्रश‍िक्षण सत्र के आयोजन को ले कर तत्पर है।

कार्य प्रश‍िक्षण सत्र का संयोजन व समन्वय संचार अध्ययन एवं शोध विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाठक व अति‍थ‍ि व्याख्याता डॉ संजीव श्रीवास्तव कर रहे है। कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र के प्रतिभागी प्रशांत उपाध्याय, अरिन पांडे, तुष्ट‍ि दुबे, गज़ाला सिद्दीकी, शेख रेहान, राज सिंह पटेल, भूपेन्द्र सैनी, सत्यम त्रिपाठी व मुस्कान नायक हैं।