जबलपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दमन

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मैं नियम विरुद्ध हो रही पदोन्नति रोक लगाने, विगत 2 वर्षों की वर्दी प्रदाय करने, आवासों की साफ-सफाई, आयुष्मान योजना प्रोत्साहन राशि वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में 70, 80, 90 का फार्मूला समाप्त करने, लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का अति शीघ्र निराकरण करने, आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना कार्य से निकाले जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

साथ ही आज जब प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता से बात कर मांगों का निराकरण करने की गुहार लगाई तो उनके द्वारा न ही उचित व्यवहार किया गया न तो संतोषजनक जवाब प्राप्त हुआ। संघ ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में जब तक ये अधिष्ठाता विद्यमान रहेंगे, तब तक संघ द्वारा संस्था में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को अपना ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही अपनी मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 में सरकार द्वारा इमरजेंसी के तौर पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने हेतु आदेश प्रसारित किए गए थे, जिस का दुरुपयोग कर रातोंरात सीधी भर्ती के नाम पर पदोन्नति कर दी गई। संघ के कर्मचारियों ने कहा है कि डीन द्वारा जहां भी हमसे कार्य लिया जाएगा, हम वहां कार्य करेंगे पर अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। वही संघ ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज 3 जनवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे से कर्मचारी 2 घंटे अधिष्ठाता कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उपस्थित रहे संघ के महामंत्री अजय कुमार दुबे, वीरेंद्र तिवारी, साहिल सिद्दीकी, विपिन पीपरे, रविंद्र राय, प्रमोद कुमार, संजय यादव, कमल मुद्दल, संजय रजक, सुरेश बाल्मिक, देवेंद्र अहिरवार, मयंक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, राकेश रजक, सुरेश धूलिया, राजेश भारद्वाज, हेमराज विश्वकर्मा, रमेश बाल्मिक, उस्मान खान, दुर्गा आठवीरे, ममता वैद्य, दीपिका, शकु,न बाई शर्मा संचिता आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।