श्री बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम स्थल पर विद्युत विभाग ने की चाक-चौबंद व्यवस्था, तीन एई की तैनाती

जबलपुर के पनागर क्षेत्र में आज से प्रारंभ होने वाले बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम स्थल तथा ग्लोबल मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित विश्राम स्थल को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कंपनी के मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र अरविंद चौबे ने बताया कि ग्लोबल मेडिकल कॉलेज परिसर एवं कार्यक्रम स्थल में विद्युत व्यवस्था हेतु आयोजकों को 30-30 किलो वाट के 2 अस्थाई कनेक्शन जारी गए हैं। दोनों अस्थाई कनेक्शन की सप्लाई 200 एमवीए के तीन अलग-अलग ट्रांसफार्मरों से की जा रही है ताकि कार्यक्रम स्थल पर अधिक लोड का प्रभाव न पड़े।

इन तीन ट्रांसफार्मर की एलटी को एलटी चेंज ओवर पर रखा गया है, ताकि एक जगह से सप्लाई बंद होने पर तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई को चालू किया जा सके। निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 11 केवी पाटन फीडर एवं इंडस्ट्रियल फीडर से अलग-अलग सप्लाई की जा रही है ताकि आकस्मिक विद्युत व्यवधान का प्रभाव न्यूनतम रखा जा सके।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिसमें पश्चिम संभाग से सहायक अभियंता गौरव उपाध्याय, पूर्व संभाग से सहायक अभियंता प्रवीण कुलहाड़े, एसटीएम संभाग से सहायक अभियंता रवि पाल्वी शामिल हैं, अर्थात् प्रत्येक शिफ्ट की कमान सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी के पास रहेगी तथा बिजली आपूर्ति की शतक मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल के एलटी चेंज ओवर, ट्रांसफार्मर तथा माढोताल उपकेंद्र पर लाइन स्टाफ भी तैनात रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम की कमान विजय नगर संभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान को सौंपी गई है।

मुख्य अभियंता अरविंद चौबे ने बताया कि पनागर क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता को 200 केवीए के 4 ट्रांसफार्मर एवं चार जनरेटर के माध्यम से सतत बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए तैयार रखा गया है। अधीक्षण अभियंता सिटी सर्किल संजय अरोरा एवं अधीक्षण अभियंता ओएंडएम नीरज कुचया द्वारा कार्यक्रम स्थल की बिजली आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने के मद्देनजर विद्युत सुरक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन से भी आवश्यक सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया गया है।