पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु रेल कर्मियों के हस्ताक्षर महाअभियान का जोरदार अगाज

न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुददा राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि NC/JCM नेता डॉ एम. राघवैया के निर्देशानुसार नेशनल पेंशन स्कीम के विरूद्ध वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा जबलपुर जोनल रेलवे के जबलपुर, भोपाल तथा कोटा मंडलो में स्थित सभी कारखानों, एसी/डीजल शैडो, डिपो, शाखा, मंडल तथा मुख्यालय स्तर पर एक साथ महामहिम राष्ट्रपति को रेल कर्मचारियों की संयुक्त हस्ताक्षरित याचिका प्रेषित करने हेतु 11 दिवसीय हस्ताक्षर महाअभियान का आज 10 फरवरी 2023 से जोरदार आगाज हुआ। इस दौरान संघ के प्रतिनिधि रेल कर्मचारी साथियों से एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के मांग पत्र पर लगभग 10000 रेल ने हस्ताक्षर किये।

दरअसल NJCA की राष्ट्रीय बैठक में तमाम फैडरेशनों के नेताओ ने एनपीएस के खिलाफ आन्दोलन की वृहद रूपरेखा तैयार की है, जिसमें वर्ष 2023 के फरवरी माह में हस्ताक्षर अभियान व रैली मार्च में मडल स्तर पर रैली, अप्रैल में प्रत्येक यूनिट पर रैली, मई में मशाल जलूस जून में राज्य स्तर पर रैली तथा जुलाई एवं अगस्त में मेगा रैली नई दिल्ली में आयोजित होगी।

मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी दीनायादव, जेपी मीना, आरए सिंह, दीपक केसरी, एसआर बाउरी, रोशन यादव, हर्ष वर्मा, संजय चौधरी, तरुण बत्रा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, धर्मेन्द्र चौधरी आदि ने इस महाअभियान में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया।