Nothing के नए Nothing Phone 3 को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन अभी से लेकर काफी लोगों की उत्सुकता चरम पर है। Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने कहा है कि उनका ये फोन ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा और फ्लैगशिप फीचर वाला डिवाइस होगा। इसे वैश्विक स्तर पर 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी लगातार Nothing Phone 3 के टीजर जारी कर रही है, इसी एक टीजर में कंपनी ने लिखा कि ‘Goodbye Glyph Interface’, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस समर्टफोन से Glyph इंटरफेस को हट सकता है और उसकी जगह डॉट मैट्रिक्स फीचर दिया जा सकता है।
Nothing Phone 3 की कीमत
सीईओ कार्ल पेई ने Nothing Phone 3 की कीमत का भी खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि स्मार्टफोन की कीमत लगभग 800 यूरो होगी। कई लीक्स में हुए खुलासे के अनुसार Nothing Phone 3 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 68,000 रुपये हो सकती है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 75,000 रुपये हो सकती है।
Nothing Phone 3 Features
Nothing Phone 3 ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी टीजर के अनुसार Nothing Phone 3 की डिजाइन बदलाव किया गया है और इसे पूर्व में लॉन्च किए गए Nothing Phone से अलग लुक में नजर आएगा। Nothing Phone 3 में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है।
लीक्स के अनुसार Nothing Phone 3 में 20Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.77-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, बैक पैनल में 50MP के ट्रिपल कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी, 5 साल के Android अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।