Friday, July 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशमानसून का मौसम: मध्य प्रदेश में अति भारी वर्षा की संभावना, आज...

मानसून का मौसम: मध्य प्रदेश में अति भारी वर्षा की संभावना, आज 17 जिलों में येलो अलर्ट

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन के साथ ही बारिश का अनवरत क्रम प्रारंभ हो गया है। मौसम के अनुसार प्रदेश लो प्रेशर एरिया और ट्रफ सिस्टम सक्रिय है। जिसके कारण उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार 22 जून को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, मंदसौर, गुना, सतना, दमोह, सागर, पन्ना और श्योपुर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसके कारण 23 जून से पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 23 जून को शिवपुरी और अशोकनगर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 54 जिलों में कहीं भारी, तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Latest News