मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को शाजापुर का दौरा किया।
उन्होंने अधीक्षण यंत्री एसएन वर्मा से आरडीएसएस, एसएसटीडी समेत अन्य योजनाओं के कार्यों, बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता सेवाओं, शिकायत निवारण, मेटेनेंस इत्यादि के संबंध में जानकारी ली।
अभियंताओं से उपभोक्ताओं, जनप्रतिनिधियों के फोन समय पर उठाने एवं मौसमी कारणों से बिजली बदं होने पर कम समय में सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया प्रमुख रूप से मौजूद थे।