अधीक्षण अभियंताओं से सर्वे कराकर बिजली कर्मियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रीवा रीजन के मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी से विगत दिवस मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी के समस्त तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विजली कंपनी के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को अवकाश के दिन बुलाने पर अतिरिक्त वेतन दिया जावे, आउटसोर्स कर्मचारी को जोखिम भत्ता ₹1000 दिया जावे, अधिकारियों के द्वारा नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को अवकाश के दिन बुलाने के लिए लिखित आदेश निकाले जाएं एवं श्रम नियमों के अनुसार दुगनी दर से वेतन दिया जावे।
इसके अलावा 33X11 केवी सब-स्टेशनों में फर्नीचर, फर्स्ट एड बॉक्स, आग बुझाने का यंत्र, सब-स्टेशन ऑपरेटर के साथ एक लाइन परिचारक रखा जावे। लाइन कर्मी को डिस्चार्ज रॉड, ऑपरेटिंग रॉड दी जाए। वहीं एबी स्विच जो डायरेक्ट लगे हैं, उन्हें सही किया जावे। नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण जैसे हैंड ग्लव्स, प्लस, पैचकस, टॉर्च, झूला, बांस की सीढ़ी, रबर एंकर शू, टेस्टर आदि दिए जाएं।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने मांग की, कि नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को ड्रेस खरीदने के लिए 3595 दिए जावे, कर्मचारियों से लगातार नाइट ड्यूटी न कराई जाए, श्रम नियम अनुसार सातवें दिन अवकाश दिया जाए। जहां पर रोड क्रॉस हो रही है, वहां पर 33X11 केवी लाइन के नीचे गार्डिंग तार लगवाया जावे आदि बिंदुओं पर मुख्य अभियंता रीवा से सौहार्दपूर्ण वार्ता की गई।
संघ प्रतिनिधि मंडल को मुख्य अभियंता ने बताया कि हमारे रीवा क्षेत्र के अंतर्गत रीवा, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज जिले आते हैं, जिस प्रकार से उपभोक्ताओं को 24 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति करना है, उस अनुपात में नियमित कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है, इस बारे में कंपनी प्रबंधन को अनेक बार अवगत कराया जा चुका है। नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण की किट उपलब्ध करा दी गई है। अन्य समस्याओं के लिए सभी जिले के अधीक्षण अभियंताओं को पत्र लिखकर सर्वे करा कर जानकारी मांगी जाएगी एवं नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का निदान शीघ्र किया जाएगा।
इस अवसर पर संघ की ओर से वैदेही शरण द्विवेदी, अजय मिश्रा, अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, इंद्रपाल सिंह, आजाद खान, अनिल बहादुर सिंह, विनोद तिवारी, रामायण प्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित थे।